हिमाचल की पर्यटन छवि पर दाग कुल्लू में देह व्यापार का खुलासा
हिमाचल की पर्यटन छवि पर दाग, कुल्लू में देह व्यापार का खुलासा
हिमाचल प्रदेश को देवभूमि और पर्यटन प्रदेश के रूप में जाना जाता है, लेकिन हाल के दिनों में सामने आ रहे मामलों ने इसकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लालची होटल संचालक पर्यटन की आड़ में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। सोलन के बाद अब कुल्लू जिले से देह व्यापार का एक और मामला सामने आया है।
भुंतर में निजी होटल पर पुलिस की दबिश
कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक निजी होटल में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवती को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। पुलिस के अनुसार होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
भुंतर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक यूनियन के समीप स्थित एक होटल में अवैध देह व्यापार चल रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से होटल में छापा मारा। जांच के दौरान कमरों में संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जिससे देह व्यापार की पुष्टि हुई।
24 वर्षीय महिला गिरफ्तार, युवती रेस्क्यू
पुलिस ने मौके से 24 वर्षीय लता देवी पत्नी रामपाल, निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह होटल में देह व्यापार कराने में सक्रिय भूमिका निभा रही थी और ग्राहकों को युवतियां उपलब्ध करवा रही थी।
इसके अलावा पुलिस ने 24 वर्षीय एक युवती को रेस्क्यू किया है, जो नेपाल की निवासी बताई जा रही है। रेस्क्यू की गई युवती को पुलिस संरक्षण में रखा गया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
होटल संचालक की भूमिका की जांच जारी
गौरतलब है कि इससे पहले सोलन जिले में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से साफ है कि पर्यटन की आड़ में कुछ लोग अवैध धंधों को बढ़ावा दे रहे हैं।
पुलिस ने होटल संचालक की भूमिका की जांच शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि देह व्यापार जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।