हिमाचल

हिमाचल में सड़क हादसों का कहर जारी मंडी में कार सतलुज नदी में गिरी

हिमाचल में सड़क हादसों का कहर जारी, मंडी में कार सतलुज नदी में गिरी, दो युवकों की मौत

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी जश्न मातम में बदल रहा है तो कभी रोज़गार के लिए निकले लोग घर लौटकर नहीं आ पा रहे। ताज़ा मामला मंडी जिले से सामने आया है, जहां रफ्तार और पहाड़ी मोड़ों की लापरवाही ने एक बार फिर दो परिवारों की खुशियां छीन लीं।

निर्माणाधीन सड़क पर हादसा, सतलुज में समाई कार
मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सलापड़–तातापानी सड़क मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुणाली खड्ड के पास एक ऑल्टो कार (HP 31-9616) अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और सीधे सतलुज नदी में जा समाई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और शोक का माहौल बन गया।

दो युवकों की गई जान
रात भर घर न लौटने पर परिजनों ने युवकों की तलाश शुरू की। ग्रामीणों की मदद से सतलुज नदी के तेज बहाव में कार को देखा गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इस हादसे में बटवाड़ा पंचायत के दो स्थानीय युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवीन कुमार और कुलदीप कुमार, निवासी बटवाड़ा पंचायत के रूप में हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा और सतलुज नदी का तेज बहाव राहत कार्य में बड़ी बाधा बना हुआ है। प्रशासन के अनुसार, तलाश अभियान लगातार जारी है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में रात के समय, तेज रफ्तार और निर्माणाधीन सड़कों पर यात्रा के गंभीर खतरों की ओर इशारा करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *