हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
ताजा मामला कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी से सामने आया है, जहां एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को पत्थरों के बीच छिपाने की कोशिश की गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

विष्णु कुंड के पास मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण घाटी में छलाल पुल के समीप विष्णु कुंड के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही मणिकर्ण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव को पहचान से छिपाने के उद्देश्य से उसके सीने और पैरों पर भारी पत्थर रखे गए थे, ताकि बरामदगी में देरी हो सके।

32 वर्षीय युवक की हत्या की पुष्टि
शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (ढालपुर) भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या में इस्तेमाल हथियार और वार की प्रकृति को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है।

मृतक की पहचान 32 वर्षीय रश्म परसाई, पुत्र निवासी नेपाल के रूप में हुई है। मृतक के भाई विक्रम परसाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की गर्दन, माथे और ठोड़ी पर किसी नुकीली वस्तु से किए गए गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।

फोरेंसिक टीम जुटी, जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

लगातार तीसरी हत्या से बढ़ी चिंता
एसपी कुल्लू मदन लाल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। संभावित आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

गौरतलब है कि जनवरी महीने में कुल्लू-मंडी क्षेत्र में यह तीसरी हत्या की घटना है। इससे पहले गाड़ागुशैणी में प्रेमिका से मिलने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या और पतलीकूहल में नेपाली मूल के व्यक्ति को नदी में धक्का देकर मारने का मामला सामने आ चुका है। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *