हिमाचल में बढ़ते अपराध शांत पहाड़ों पर दहशत
हिमाचल में बढ़ते अपराध शांत पहाड़ों पर दहशत
हिमाचल प्रदेश में हत्या और सनसनीखेज अपराधों के मामलों में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है। शांत और सुकून के लिए पहचाने जाने वाले पहाड़ों में अब आए दिन लाशें मिलने और मामूली विवादों में जान जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए मर्डर केसों ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
शव की गुत्थी सुलझी, दोस्त ही निकला कातिल
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में नेपाली युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 23 जनवरी को छलाल पुल के पास नाले के किनारे मिला शव किसी हादसे का नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला निकला। हैरान करने वाली बात यह रही कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के करीबी दोस्त ने ही की थी।
मृतक की पहचान नेपाल निवासी रेशम परसाई के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के घुटनों, गर्दन और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले। हत्या के बाद आरोपी ने शव को नाले के किनारे फेंककर उसके ऊपर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए थे, ताकि किसी को शक न हो।
पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि
मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया गया, जहां मौत की वजह हत्या पाई गई।
कसोल से गिरफ्तार हुआ आरोपी
डीएसपी राजेश ठाकुर के नेतृत्व में की गई जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कसोल से नेपाली युवक हिमाल सागर को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि 22 जनवरी की शाम वह छलाल में रेशम परसाई से मिलने गया था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर रेशम ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने पत्थर और कांच की बोतल से हमला कर दिया। हमले में रेशम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को छिपाने की कोशिश की।
पुलिस जांच जारी
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।